श्रीनगर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना का रुख और भी सख्त हो गया है। घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ आर-पार की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप कमांडर अल्ताफ लल्ली को मार गिराया है। हालांकि, इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मारा गया आतंकी अल्ताफ लल्ली घाटी में लश्कर के नेटवर्क को मजबूत करने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था। वह लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था और पहलगाम हमले के बाद से उसकी तलाश तेज कर दी गई थी।
सेना और स्थानीय पुलिस को कुलनार इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने अल्ताफ लल्ली को मार गिराया।
इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है और यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान जारी है कि कोई अन्य आतंकी छिपा हुआ न हो।
गौरतलब है कि उधमपुर में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक भारतीय जवान शहीद हो गया था। इसके अलावा, पुलवामा के त्राल में आतंकियों की तलाश में गए जवानों पर हमले की कोशिश की गई, जहां एक घर में आईईडी बरामद हुआ था, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया।
सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आसिफ शेख के घर को भी विस्फोट से उड़ा दिया है। यह कार्रवाई त्राल में की गई है, जो आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के सख्त रुख को दर्शाती है।
2025-04-25