हरिद्वार: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुल जटवाड़ा से आर्यनगर चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान, उन्होंने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक रवि बहादुर और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने केंद्र सरकार से मांग की कि पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने पाकिस्तान को भी मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही, जो भारत में आतंकवाद फैलाने में मुख्य भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरा विपक्ष सरकार के साथ है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. संजय पालीवाल और पूनम भगत ने कहा कि पाकिस्तान भरोसे के लायक देश नहीं है और सरकार को उससे सभी संबंध समाप्त कर देने चाहिए। उन्होंने देश की सीमाओं पर अशांति फैलाने वाले पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की।
कैंडल मार्च में सचिन, अनिल भास्कर, रामविशाल दास महाराज, मौलाना आरिफ, दीपिका बहादुर, अरशद ख्वाजा, कारी शहजाद, प्रेम, कृति, मनोज शर्मा, मंसूर प्रधान, गुरुदेव सिंह, प्रकट सिंह, तनवीर कुरैशी, हारून, विमल पांडेय, सपना शर्मा, अंजू मिश्रा, संतोष चौहान, मंजू रानी, शहजाद, जुनैद राणा, राशिद रावत, डॉ. नेपाल, रकित वालिया, मनोज सैनी, विशाल प्रधान, सागर बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
2025-04-25