उत्तराखंड को डिफेंस प्रोडक्शन हब बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘सूर्या ड्रोन टेक 2025’ कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि सरकार को ड्रोन
का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ड्रोन तकनीक उत्तराखंड जैसे भौगोलिक रूप से संवेदनशील राज्य में आपदा राहत कार्यों के लिए वरदान साबित हो रही है। सरकार रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
ड्रोन 2025 के इस कार्यक्रम में मध्य कमान और सोसाइटी ऑफ़ इंडियन डिफेन्स मैन्युफैक्चरर्स के सभी सदस्य, ड्रोन विशेषज्ञ, स्टार्टअप्स, डेमोंस्ट्रेटर, एनसीसी कैडेट और स्कूली छात्र मौजूद रहे।