बड़ी खबर: छह माह के बाद खुले केदारनाथ धाम के कपाट, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Listen to this article

आज वह शुभ घड़ी आ गई, जिसका इंतजार हम सभी करते हैं – पुष्कर सिंह धामी


केदारनाथ: छह माह के शीतकालीन अवकाश के बाद आज सुबह सात बजे भगवान केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलते ही मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ पड़े, जिनकी आस्था और उत्साह देखते ही बन रहा था।
मंदिर को भव्य रूप से 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। इस सजावट में गुलाब और गेंदा समेत 54 विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल किया गया, जो अपनी सुंदरता और सुगंध से पूरे वातावरण को दिव्य बना रहे थे। खास बात यह है कि ये फूल न केवल देश के विभिन्न हिस्सों जैसे दिल्ली, कश्मीर, पुणे, कोलकाता और पटना से लाए गए थे, बल्कि पड़ोसी देशों नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका से भी मंगाए गए थे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा, “मैं आप सभी का बाबा के इस पावन धाम पर स्वागत करता हूं और अभिनंदन करता हूं। आज वह शुभ घड़ी आ गई, जिसका इंतजार हम सभी करते हैं।”
मुख्यमंत्री ने आगे जानकारी दी कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के ठीक दो दिन बाद, भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट भी खुल जाएंगे, जिसके साथ ही इस वर्ष की चार धाम यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगी। इससे श्रद्धालुओं में और भी अधिक उत्साह का संचार हो गया है, जो अब बद्रीनाथ के दर्शन के लिए भी उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।