मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चैकिंग और सत्यापन ड्राइव चलाने के दिए निर्देश

Listen to this article

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा के सुगम संचालन और हेली सेवाओं के संचालन की समीक्षा की। उन्होंने यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चैकिंग और सत्यापन ड्राइव चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने चार धाम यात्रा को सुव्यवस्थित करने और तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।