लकसर पुलिस ने रिकवर किए गुम हुए 12 मोबाइल फोन

Listen to this article

सीओ नताशा सिंह ने मालिकों को सौंपे बरामद फोन

हरिद्वार: कोतवाली लक्सर पुलिस ने गुम हुए 12मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सीईआईआर पोर्टल के सहयोग से उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश और पंजाब से रिकवर किए गए 1,84,100 रूपए कीमत के मोबाइल फोन सीओ लक्सर नताशा सिंह ने फोन के मालिकों के सुपुर्द किए। पुलिस मुख्यालय स्तर पर चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए सीईआईआर पोर्टल का गठन किया गया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित लकसर कोतवाली पुलिस टीम ने मोबाइल फोन मिसिंग होने और चोरी की रिपोर्टों का संज्ञान लेकर सीईआईआर पोर्टल की मदद से मोबाइल फोन का पता लगाकर उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब आदि राज्यों से 12 मोबाइल फोन रिकवर किए।