एआरटीओ ने सीज किए राजस्थान नंबर के 4 वाहन

Listen to this article

हरिद्वार: चारधाम यात्रा के दृष्टिगत वाहनों के अवैध संचालन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एआरटीओ (प्रवर्तन) नेहा झा ने राजस्थान नंबर की 3 इनोवा और 1 टेम्पो ट्रैवलर को सीज कर दिया। राजस्थान नंबर के कुछ वाहनों के पुराने ऑल इंडिया परमिट पर हरिद्वार से चारधाम यात्रा अवैध रूप से यात्रियों की बुकिंग करने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एआरटीओ नेहा झा ने प्रवर्तन टीम के साथ राजस्थान नंबर की 3 इनोवा व 1 टैम्पों ट्रैवलर को सीज कर दिया। सीज किए गए वाहनों को एआरटीओ कार्यालय रोशनाबाद ले जाया गया। वाहनों के दस्तावेजों की जांच से स्पष्ट हुआ कि उक्त वाहन चारधाम यात्रा के लिए मान्य परमिट के बिना ही संचालित किए जा रहे थे। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि चारधाम यात्रा हेतु केवल वैध परमिटधारी वाहनों का ही संचालन किया जा सकता है। अवैध रूप से वाहनों संचालन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।