नशा मुक्त भारत अभियान में युवाओं को जोड़े – डीएम

Listen to this article

हरिद्वार, 23 मई, 2025: जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने 1 से 26 जून तक चलने वाले नशा मुक्त भारत अभियान में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह को शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूलों में स्लोगन, निबंध, पेंटिंग और संवाद कार्यक्रम आयोजित करने को कहा, ताकि नशे से होने वाली बीमारियों के प्रति व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम, स्कूलों में काउंसलरों के माध्यम से कार्यक्रम, क्रॉसकंट्री दौड़ और खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन पर भी जोर दिया। उन्होंने 14 जून को रेड क्रॉस डे और 21 जून को योग दिवस के अवसर पर भी नशा मुक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, रोहित कुमार और डॉ. नरेश चौधरी भी उपस्थित थे।