श्रीमती किरण पालीवाल जी के निधन से हरिद्वार में शोक की लहर, रस्म पगड़ी 27 मई

Listen to this article

हरिद्वार: स्व.श्री नरेंद्र कुपाल पालीवाल एडवोकेट की धर्मपत्नी श्रीमती किरण पालीवाल जी का आकस्मिक निधन 16 मई 2025, शुक्रवार को हो गया था । उनके निधन से पालीवाल परिवार सहित हरिद्वार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रभु की इच्छा मानकर परिवार इस दुखद घड़ी का सामना कर रहा है।
श्रीमती किरण पालीवाल जी अपने सहज और सरल स्वभाव के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज और परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन किया। उनके निधन से एक ऐसी क्षति हुई है जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है।

रस्म पगड़ी (तेरहवीं)

श्रीमती किरण पालीवाल जी की रस्म पगड़ी (तेरहवीं) का आयोजन 27 मई 2025, मंगलवार को शाम 4:00 बजे देवपुरा, हरिद्वार स्थित गुरु मंडल आश्रम में किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त शोक संतप्त परिवार और शुभचिंतक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

शोक संतप्त परिवार:

* सूर्येश पालीवाल एडवोकेट
* शौर्य पालीवाल
* अंश पालीवाल
* पौत्र गण
* प्रदीप पालीवाल एडवोकेट
* संजय पालीवाल
* राजीव पालीवाल
* केशवेंद्र कुपाल पालीवाल
(बिट्टू )
* पुत्र गण

इस दुख की घड़ी में हमारे समाचार पत्र ‘समाचार’ पालीवाल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।