हरिद्वार: खड़खड़ी के व्यस्त क्षेत्र में आज शाम लगभग 6 बजे दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से हड़कंप मच गया। तीन बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना कैलाश काली के बाहर उस समय हुई जब घायल युवक आइसक्रीम खा रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
गोली चलने की खबर सुनते ही स्थानीय जनता और पुलिस मोबाइल टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। हालांकि, अभी तक न तो गोली चलाने वाले तीनों हमलावरों की पहचान हो पाई है और न ही घायल युवक की शिनाख्त हो सकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन बाइक सवार बदमाश अचानक आए और उन्होंने बिना किसी बात के आइसक्रीम खा रहे युवक को निशाना बनाते हुए गोली चला दी। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों और उनकी बाइक का पता चल सके। साथ ही, घायल युवक की पहचान स्थापित करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि घटना के पीछे के कारणों का खुलासा हो सके।
2025-06-02