उत्तराखंड: कोविड-19 को लेकर धामी सरकार सतर्क, जारी की एडवाइजरी

Listen to this article

देहरादून: उत्तराखंड में कोविड-19 की स्थिति सामान्य होने के बावजूद धामी सरकार ने सतर्कता बरतते हुए नई एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर यह विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य निगरानी तंत्र को मजबूत करना, अस्पतालों में संसाधनों को सक्रिय रखना और संक्रमण से बचाव के उपायों को प्रभावी बनाना है।
मुख्य बिंदु:
* स्थिति सामान्य, पर एहतियात जरूरी: डॉ. राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि राज्य में कोविड की स्थिति फिलहाल पूरी तरह सामान्य है और भारत सरकार द्वारा कोई नया खतरा घोषित नहीं किया गया है। संक्रमितों में भी हल्के लक्षण ही पाए जा रहे हैं।
* संसाधन सक्रिय: संभावित जोखिमों से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं, उपकरणों और मानव संसाधनों को सक्रिय मोड में रखा गया है।
* जिलों को विशेष निर्देश: सभी जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और मेडिकल कॉलेजों को अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तरों, ऑक्सीजन सप्लाई, दवाओं और वेंटिलेटर, BiPAP, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे उपकरणों को पूरी तरह चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं।
* निगरानी तंत्र सुदृढ़ करने पर ज़ोर: इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण (ILI), गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) और कोविड के मामलों की अनिवार्य रिपोर्टिंग का आदेश दिया गया है। सभी सरकारी व निजी स्वास्थ्य संस्थाओं और लैब्स को प्रतिदिन IHIP पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड करने को कहा गया है।
* नए वेरिएंट की पहचान: कोविड पॉजिटिव सभी सैंपल को Whole Genome Sequencing (WGS) के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं ताकि नए वेरिएंट की समय रहते पहचान हो सके।
* स्टाफ को प्रशिक्षण: कोविड प्रबंधन में लगे स्टाफ के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग कराने और राज्य को प्रतिदिन स्थिति की रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा गया है।
यह एडवाइजरी राज्य में किसी भी संभावित कोविड स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों को पुख्ता करने के उद्देश्य से जारी की गई है।