हरिद्वार में फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा: एक की मौत, तीन घायल

Listen to this article

हरिद्वार: आज हरिद्वार में श्यामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शनिवार को उस समय हुआ जब नजीबाबाद से हरिद्वार आ रही एक ओमनी वैन फ्लाईओवर के क्रॉस बैरियर से टकरा गई।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को (UK04AL9115) नंबर की एक ओमनी वैन नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर आ रही थी। श्यामपुर थाना क्षेत्र के रासियाबड़ में एलीफेंट अंडरपास के पास नवनिर्मित फ्लाईओवर पर पहुंचते ही वैन अनियंत्रित होकर क्रॉस बैरियर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में मनदीप पुत्र स्वर्गीय योगेश्वर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सुनील पुत्र स्वर्गीय योगेश्वर सिंह, दिव्यांशु पुत्र स्वर्गीय बाजवर सिंह, सुरजीत पुत्र रामसिंह, श्रीमती बेजेश्वरी पत्नी सरोज सिंह, और मंजू पत्नी स्वर्गीय योगेश्वर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और सभी घायल पौड़ी गढ़वाल के ग्राम कोटा, बिरोखाल के निवासी बताए गए हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।