हरिद्वार: मानसून और कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र अधिकारियों के अवकाश पर रोक

Listen to this article

हरिद्वार, 08 जून 2025: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आगामी मानसून सीज़न, जारी चारधाम यात्रा और जुलाई में प्रस्तावित कांवड़ मेले के कारण ज़िले में आपदा की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी ज़िला स्तरीय अधिकारियों के अवकाश और मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है।
भारतीय मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी और गंगा नदी के जलस्तर में संभावित वृद्धि से निचले इलाकों में बाढ़ और भू-कटाव का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा, नालों की अपर्याप्त सफाई से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित होगा। इन परिस्थितियों में किसी भी आपदा से प्रभावी ढंग से निपटने और त्वरित समन्वय स्थापित करने के लिए अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य मानी गई है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी अवकाश पर नहीं जाएगा और न ही मुख्यालय छोड़ेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।