तीनों महिलाओं ने अपने किए पर खेद व्यक्त किया और भविष्य में ऐसा न करने का वचन दिया
हरिद्वार, उत्तराखंड: हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सीतापुर बाईपास के सामने तीन महिलाओं के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाएं सरेआम एक-दूसरे को पीटती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए तीनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब रास्ते से निकलने को लेकर तीनों महिलाओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वह गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। राहगीरों द्वारा बनाए गए इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही महिलाएं वहां से जा चुकी थीं।
वायरल फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने तीनों महिलाओं की पहचान ज्वालापुर निवासी के तौर पर की। पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि यह विवाद केवल रास्ते को लेकर हुआ था और किसी अन्य प्रकार की धमकी या कोई अन्य बात सामने नहीं आई है।
इस घटना को लेकर महिला पुलिसकर्मियों ने तीनों आरोपी महिलाओं को कड़ी फटकार लगाई। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिलाओं ने अपने किए पर खेद व्यक्त किया और भविष्य में ऐसा न करने का वचन दिया। पुलिस ने इन महिलाओं और उनके साथ आए परिजनों को सख्त हिदायत दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार के झगड़े या विवाद में कानून को अपने हाथ में न लें, बल्कि तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दें।