चारधाम यात्रा: केदारनाथ धाम में टूटा रिकॉर्ड, 26 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु पहुंचे

Listen to this article

देहरादून, 11 जून 2025: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है, जिसमें केदारनाथ धाम सबसे आगे है। इस वर्ष की यात्रा ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले साल जहां 39 दिनों में 9 लाख भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए थे, वहीं इस बार यह आंकड़ा 9 लाख 35 हजार के पार पहुंच गया है।
केदारनाथ धाम में लागू किया गया टोकन सिस्टम श्रद्धालुओं को खूब पसंद आ रहा है। इसके चलते हर यात्री को एक घंटे के भीतर मंदिर के गर्भगृह में दर्शन का अवसर मिल रहा है, जिससे यात्रियों का अनुभव बेहतर हुआ है और यात्रा ने पिछली सभी यात्राओं के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बावजूद, प्रशासन यात्रियों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है। धाम के साथ-साथ केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग और केदारनाथ हाईवे पर भी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। प्रशासन यात्रियों से नियमित रूप से फीडबैक भी ले रहा है और किसी भी समस्या का त्वरित निराकरण कर रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद की जा रही है ताकि वे आसानी से और स्वच्छ वातावरण में बाबा केदार के दर्शन कर सकें। बीमार पड़ने वाले यात्रियों को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जा रहा है और यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं।
खराब मौसम के बावजूद, बीते एक सप्ताह से उम्मीद से ज़्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। 10 जून को ही 25 हजार 921 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। अनुमान है कि आने वाले दिनों में भक्तों की संख्या और बढ़ेगी। ऐसे में प्रशासन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए भक्तों को सुलभ दर्शन उपलब्ध कराने के प्रयासों में जुटा है।