हरिद्वार विकास समिति की निःशुल्क योग क्लास का सफल आगाज़

Listen to this article

हरिद्वार: हरिद्वार विकास समिति द्वारा आयोजित निःशुल्क योग क्लास का आज शहीद पार्क, हाईवे पर शुभारंभ हुआ। पहले दिन हरिद्वार के विभिन्न आयु वर्ग के लोगों, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे, ने प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में कई योगासन सीखे। इस अवसर पर सर्वाइकल और नसों की समस्याओं से पीड़ित कुछ व्यक्तियों का उपचार भी किया गया।
समिति के अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा ने बताया कि यह निःशुल्क योग क्लास 22 तारीख तक चलेगी, जिसमें हरिद्वार निवासी विभिन्न योगासनों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने इच्छुक हरिद्वार वासियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल गर्ग, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कविता वशिष्ठ, पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास, कांग्रेस पार्षद हिमांशु गुप्ता, प्रांतीय युवा नेता दीपांशु विद्यार्थी, वरिष्ठ भाजपा नेता आशु बढ़थवाल, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री मनोज जखमोला सहित समिति के प्रमुख सदस्य संदीप कुमार, जतिन सोढ़ी, मोहित गर्ग, रोबिन प्रधान, मोहित गौड़, ईशान शर्मा, सौरभ शर्मा, प्रियवीर सिंह बिश्नोई और दीपक पाण्डेय उपस्थित रहे।