डॉ. के.पी.एस. चौहान सेंट्रल बोर्ड ऑफ ईएच मेडिसिन के चेयरमैन मनोनीत, बोले- सस्ती चिकित्सा और शिक्षा का है भविष्य

Listen to this article

हरिद्वार: हरिद्वार के जाने-माने चिकित्सक डॉ. के.पी.एस. चौहान को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ईएच मेडिसिन, नई दिल्ली का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस मनोनयन के बाद डॉ. चौहान ने चिकित्सा क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय एडवांस स्पेजरिक ईएच पैथी का है और यह आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के चिकित्सक बनने के सपने को साकार करेगा।
डॉ. चौहान ने जोर देकर कहा कि वर्तमान में लोग अन्य महंगी चिकित्सा पद्धतियों और शिक्षा को छोड़कर इस सस्ती और हानिरहित चिकित्सा व शिक्षा की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यह एक सकारात्मक बदलाव है जो चिकित्सा को अधिक सुलभ बनाएगा।
आर्य नगर ज्वालापुर स्थित ईएमए (इलेक्ट्रिक होम्योपैथिक मेडिसिन एसोसिएशन) के केंद्रीय कार्यालय में डॉ. चौहान का चेयरमैन मनोनीत होने पर चिकित्सकों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर ईएमए के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। इनमें राष्ट्रीय महासचिव डॉ. एन.एस. टाकुली, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मुकेश चौहान, हरिद्वार जिला अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री देहरादून डॉ. एम.एस. कश्यप, हरिद्वार जिला महामंत्री डॉ. आदेश शर्मा, डॉ. भूरे खान, डॉ. ए.पी. अग्रवाल, डॉ. बी.बी. कुमार, डॉ. एम.टी. अंसारी, डॉ. राशिद अब्बासी, डॉ. चांद उस्मान और डॉ. संजय मेहता प्रमुख थे। सभी ने डॉ. चौहान को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और ईएच पैथी के विकास में उनके योगदान की सराहना की।