श्रीमद् भागवत कथा का पूर्णाहुति के साथ समापन, भक्तिमय हुआ हरिद्वार

Listen to this article

हरिद्वार: श्रीमती कमलेश चौहान की स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आज पूर्णाहुति, पूजा-अर्चना, हवन और भंडारे के साथ समापन हो गया। व्यासपीठ पर विराजमान महामण्डलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने श्रोताओं को भागवत कथा का श्रवण कराया।
स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने मोहिनी एकादशी की महिमा, सुदामा चरित्र, दत्तात्रेय उपाख्यान और गौ रक्षा जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों का मनोहारी वर्णन किया। उन्होंने धर्म, सत्य और सेवा को ही मानव जीवन का सच्चा धर्म बताया। उनके प्रवचनों से उपस्थित भक्तगण भावविभोर हो उठे और पूरा वातावरण “जय श्री कृष्ण” के जयघोष से गूंज उठा।
कथा की पूर्णाहुति पर एक विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें संतों और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर कथा के आयोजकों के मंगलमय जीवन की कामना की।