कांवड़ यात्रा 2025: हरिद्वार में तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

Listen to this article

हरिद्वार, 19 जून 2025 : आगामी कांवड़ यात्रा के सफल संचालन और तैयारियों को लेकर आज हरिद्वार के सीसीआर सभागार में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को पारदर्शिता, समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ आवश्यक कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए, साथ ही आपसी समन्वय पर जोर दिया गया।
प्रमुख निर्देश और कार्ययोजना:
* स्वास्थ्य व्यवस्था: स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में स्नेक बाइट इंजेक्शन, विभिन्न स्थानों पर मेडिकल रिलीफ कैंप और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
* विद्युत व्यवस्था: यूपीसीएल अधिकारियों को कांवड़ मार्ग पर शीघ्रता से पथ प्रकाश की व्यवस्था करने, जनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने और रानीपुर झाल से मोहम्मदपुर झाल तक प्रकाश व्यवस्था की विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए गए। एचआरडीए को पंतद्वीप, दक्ष दीप और बैरागी कैंप पार्किंग स्थलों पर हाईमास्क लाइट लगाने को कहा गया।
* सिंचाई विभाग: सुरक्षात्मक दृष्टि से घाटों की मरम्मत, चेन बदलने और लगाने के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए गए।
* नगर निगम: 24×7 सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, सफाई कर्मियों के नंबर सेक्टर ऑफिसर और पुलिसकर्मियों के साथ साझा करने, बैरागी कैंप में शौचालयों की संख्या बढ़ाने और विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
* यातायात और सुरक्षा: संभावित भीड़ वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को निकालने हेतु वैकल्पिक मार्ग चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। हिल बाईपास को शीघ्र ठीक करने और राफ्टिंग बोट्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।
* पुलिस विभाग: आईजी राजीव स्वरूप ने बताया कि कांवड़ यात्रा को 16 सुपर जोन, 38 जोन और 134 सेक्टर में बांटा गया है और सुरक्षा के लिए 20 कंपनियों की मांग की गई है।
* अन्य महत्वपूर्ण बिंदु: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी व्यवस्थाओं को समयबद्धता से पूरा करने पर जोर दिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने लोक निर्माण विभाग को यातायात के सफल संचालन हेतु मजबूत बैरिकेड्स बनाने के निर्देश दिए। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि इस वर्ष कांवड़ मेला अवधि 11 जुलाई से 23 जुलाई तक है, पंचक अवधि 13 जुलाई से 17 जुलाई तक है। डाक कांवड़ 20 से 23 जुलाई तक और जलाभिषेक (श्रावण शिवरात्रि) 23 जुलाई को है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 4 करोड़ 14 लाख 40 हजार श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे थे और इस वर्ष 25 प्रतिशत अधिक पुलिस बल की मांग की गई है। उन्होंने यातायात व्यवस्था, पार्किंग और सुरक्षा सहित सभी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। होटल और ढाबों पर रेट लिस्ट के साथ क्यूआर कोड लगाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित संबंधित विभागों के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।