नोएडा में दिल्ली पुलिस की बड़ी चूक: पत्रकार को समझा आरोपी, फिर मांगी माफ़ी

Listen to this article

नोएडा, 20 जून 2025: दिल्ली पुलिस की एक टीम ने नोएडा में एक पत्रकार राहुल शाह को गलती से धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित आरोपी समझकर हिरासत में ले लिया। पत्रकार अपनी पत्नी के साथ कार में था जब उसे सेक्टर-38 स्थित एक पेट्रोल पंप से पकड़ा गया।
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि पुलिस टीम हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी एक आरोपी राहुल की मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर रही थी। लोकेशन के आधार पर टीम नोएडा पहुंची और नाम व चेहरे में समानता के चलते पत्रकार को ही आरोपी समझ लिया।
पुलिस के अनुसार, शुरुआत में पत्रकार ने पहचान पत्र दिखाने से मना कर दिया और बहस करने लगा, जिससे भ्रम और बढ़ गया। हालांकि, जब उसकी असली पहचान उजागर हुई और पुष्टि हुई कि वह एक पत्रकार है, तो पुलिस ने तुरंत अपनी गलती स्वीकार की, माफ़ी मांगी और उसे छोड़ दिया। डीसीपी गौतम ने स्पष्ट किया कि इस दौरान कोई बल प्रयोग या अभद्रता नहीं की गई। यह घटना IPC की धारा 318(4) और 61(2) के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की जांच के सिलसिले में हुई थी। दिल्ली पुलिस ने अपनी गलती की पूरी जिम्मेदारी ली है और पत्रकार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।