हरिद्वार: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में प्रभारी जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं नगर निगम हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में एक व्यापक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया गया। इस अभियान के दौरान छायादार वृक्षों का रोपण भी किया गया।
प्रभारी जिला जज संजीव कुमार ने इस अवसर पर कहा कि हमें अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखना तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। प्राधिकरण की सचिव सम्राट सिमरनजीत कौर ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद में स्वच्छता पखवाड़े के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत सीसीआर टावर चौक, रोडी बेलवाला आदि हरकी पैड़ी क्षेत्र में सफाई कार्य किया गया। इस अवसर पर सभी न्यायिक अधिकारीगण, जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण, शिक्षा विभाग से आए अध्यापक एवं विद्यार्थी गण, पैनल अधिवक्ता, एल.ए.डी.सी., पैरा लीगल वॉलंटियर्स/अधिकार मित्र, जिला जजी के कर्मचारीगण एवं प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण के उपरांत, स्वच्छता अभियान के लिए विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर श्रमदान किया गया। कार्यक्रम का समापन प्राधिकरण की सचिव सम्राट सिमरनजीत कौर एवं नगर निगम की ओर से छायादार पौधों को रोपित करके किया गया। इस स्वच्छता अभियान में विभिन्न चिन्हित स्थानों से कूड़ा एकत्रित करके उसका निस्तारण किया गया तथा लोगों व दुकानदारों को कूड़ा कूड़ेदान में डालने व अपने आस-पास सफाई रखने के प्रति भी जागरूक किया गया।
2025-06-23