हरिद्वार में मुख्य सचिव श्री आनंद बर्धन की अध्यक्षता में आगामी कांवड़ मेले को सरल, सुखद और सुरक्षित बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण अंतर्राज्यीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के उच्चाधिकारियों ने व्यक्तिगत और ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया।
मुख्य सचिव ने कांवड़ मेले को आस्था और श्रद्धा का बड़ा उत्सव बताते हुए सभी संबंधित विभागों को चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने वास्तविक समय समन्वय (Real Time Coordination) और वास्तविक समय डेटा साझाकरण (Real Time Data Sharing) पर विशेष जोर दिया। सुरक्षा के लिए आवश्यक सभी जानकारियों को साझा करने की बात भी कही गई। मुख्य सचिव ने आधुनिक तकनीक के अधिक उपयोग और आगामी कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए तैयारियों को अंजाम देने पर बल दिया, ताकि कांवड़ मेले का अनुभव कुंभ में भी सहायक हो सके।
कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर भेल पार्किंग का उपयोग करने को कहा गया। यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों में सुरक्षा मानकों का पालन और रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य किया गया।
डीजीपी दीपम सेठ ने रियल टाइम सूचनाएं साझा करने और अफवाहों का खंडन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए ‘क्या करें और क्या नहीं करें’ की जानकारी यात्रा मार्गों पर प्रदर्शित की जानी चाहिए।
बैठक में सुरक्षात्मक दृष्टि से आवश्यक सूचनाओं और इनपुट्स को वास्तविक समय में साझा करने, सोशल मीडिया की निगरानी करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिंक साझा करने का निर्णय लिया गया। यह भी तय हुआ कि कांवड़ 10 फीट से अधिक ऊंचाई के न हों। शराब और मीट से संबंधित एसओपी (Standard Operating Procedures) का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने और चिन्हित डीजे संचालकों को नियमानुसार नोटिस देकर बाउंड ऑफ करने का भी निर्णय लिया गया। उत्तराखंड द्वारा समय-समय पर हरिद्वार में पार्किंग की स्थिति से उत्तर प्रदेश को अवगत कराया जाएगा।
बैठक में उत्तर प्रदेश से एडीजे भानु भास्कर, सचिव गृह मोहित गुप्ता, कमिश्नर मेरठ डिवीजन ऋषिकेश भास्कर यशोद, कमिश्नर बरेली सौम्य अग्रवाल, कमिश्नर सहारनपुर एके राय, डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह, आईजी आरपीएफ पंकज गंगवार, उत्तराखंड से एडीजी व मुरुगेशन, मंडलायुक्त विनय शंकर पाण्डे, आईजी निलेश आनंद भरणे, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एनएस नपलच्याल, डीआईजी धीरेन्द्र गुंज्याल, आईजी कृष्ण कुमार वी के, एसएसपी देहरादून अजय सिंह, मेलाधिकारी सोनिका, अपर सचिव लोनिवि विनीत कुमार, शहरी विकास ललित नारायण मिश्र, सहित पांचों राज्यों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।