हरिद्वार में संपन्न हुई 42वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप और 28वीं राष्ट्रीय पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खेल मंत्री रेखा आर्या ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ खेल पर्यटन का भी केंद्र बन रहा है। रेखा आर्या ने बताया कि बीते तीन दिनों में चार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का उद्घाटन और समापन उनके द्वारा किया गया है। जो दर्शाता है कि उत्तराखंड अब “देवभूमि” के साथ-साथ “खेल भूमि” भी बन रहा है। उन्होंने खेलों को अनुशासन और समर्पण जैसे जीवन मूल्यों का स्रोत बताते हुए उम्मीद जताई कि इन प्रतियोगिताओं के पदक विजेता भविष्य में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतेंगे। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को 2036 ओलंपिक के लिए अभी से तैयारी शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके भारत में आयोजित होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह उत्तराखंड से हर घर से एक सैनिक निकलता रहा है, उसी तरह भविष्य में हर घर से एक खिलाड़ी भी निकलना चाहिए। इस आयोजन में फादर ऑफ ताइक्वांडो इन इंडिया डॉ. जिमी आर जगत्यानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
2025-06-29