विधायक रवि बहादुर ने तेलीवाला में ₹37 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन और शिलान्यास

Listen to this article

हरिद्वार:   ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर में बुधवार को विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने लगभग ₹37 लाख लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इनमें प्रमुख रूप से मस्जिद से कब्रिस्तान तक इंटरलॉकिंग टाइल से बनने वाली सड़क का उद्घाटन शामिल है, जिसकी लागत ₹20 लाख है।
इसके अतिरिक्त, ग्राम तेलीवाला में ही ₹5 लाख की लागत से शमशान घाट की छतरी और अम्बेडकर पार्क की ₹12 लाख की लागत से बनी दीवार का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं और आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों के सभी मार्गों को दुरुस्त कराया जाएगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान मीर आलम, पूर्व प्रधान जानआलम, महेंद्र कुमार, सैफ अली, आबाद, बब्बर, उल्फत, जिला पंचायत सदस्य नदीम अली, वसीम, कुर्बान अंसारी, सरफराज, पंकज कुमार, विपिन कुमार, दीपक कुमार, सनव्वर अली, शहजाद सादा, मुबारक ठेकेदार, संदीप सैनी, महरूफ सलमानी, कार्तिक बिरला, और हाजी इरशाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।n रहे।