सुनील सेठी ने कांवड़ मेले के लिए मुख्यमंत्री को दिया आश्वासन और सुझाव

Listen to this article
  1. महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न होने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं और उन्होंने मेले की सफलता के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
    सेठी और जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कांवड़ यात्रा को आस्था का पर्व बताते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में शिवभक्तों को संभालना एक चुनौती है, लेकिन मां गंगा के आशीर्वाद से हर साल मेला सकुशल संपन्न होता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार भी ऐसा ही होगा।
    सेठी ने मुख्यमंत्री से सीवर कार्यों के कारण टूटी सड़कों की मरम्मत, गंगा में प्रदूषण फैलाने वाले घोड़े-खच्चरों पर रोक लगाने, पौराणिक भीमगोड़ा के कायाकल्प और मोतीचूर स्टेशन के विस्तारीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से स्थानीय निवासियों और शिवभक्तों को होने वाली परेशानी कम होगी। मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन ने इन मांगों पर जल्द कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया है।
    इस अवसर पर प्रीत कमल, सोनू चौधरी और एस.एन. तिवारी भी उपस्थित रहे।