हरिद्वार: सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका का गला रेता, दिनदहाड़े हत्या से सनसनी

Listen to this article

हरिद्वार:   हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की सरेराह धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
प्रारंभिक पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि मृतक हंसिका यादव (22 वर्ष), जो सीतापुर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती थी, पिछले करीब चार साल से आरोपी के साथ प्रेम संबंध में थी। हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी, जिसके कारण उनकी बातचीत बंद हो गई थी।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को सिरफिरे आशिक ने चौराहे पर हंसिका पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच अनबन की एक वजह किसी तीसरे व्यक्ति की एंट्री भी बताई जा रही है, जिसके चलते प्रेमी ने यह खौफनाक कदम उठाया और हंसिका का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं और उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।