हरिद्वार: कांवड़ मेले में कांवड़ियों के उत्पात मचाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। रविवार की रात दो कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया और चश्में की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कांवड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कावंड़िए हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले हैं। कांवड़ियों के दुकान में तोडफोड़ करने की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रविवार की रात दो कांवड़िए अपर रोड़ स्थित शिव विश्राम गृह के पास चश्मे की दुकान पर चश्मा खरीदने पहुंचे। चश्मा खरीदने के दौरान उनका दुकानदार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उग्र हुए कांवड़ियों ने लाठी डंडों से दुकान में जमकर तोडफोड़ कर दी। दुकान में रखा काउंटर भी पूरी तरह तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तोड़फोड़ कर रहे मुकेश उर्फ झंडू पुत्र ओमप्रकाश व मुकेश उर्फ काणा पुत्र ओमप्रकाश निवासी सरकारी अस्पताल फतेहाबाद थाना सदर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है।
2025-07-14