हरिद्वार, 15 जुलाई। भगवान शिव को समर्पित पवित्र श्रावण मास के उपलक्ष्य में, श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट द्वारा संचालित मानव कल्याण आश्रम में कांवड़ियों की सेवा के लिए भोजन भंडारा अन्न क्षेत्र का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन महंत स्वामी दुर्गेशानंद सरस्वती के पावन सानिध्य और मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी के संयोजन में श्रावण मास पर्यंत चलेगा।
अन्न क्षेत्र के शुभारंभ के अवसर पर, महंत स्वामी दुर्गेशानंद सरस्वती ने कहा कि श्रावण मास में शिव पूजन का विशेष महत्व है। उन्होंने आगे कहा कि हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर जाने वाले कांवड़ियों की सेवा का विशेष महत्व है, क्योंकि उनकी सेवा से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। दूर-दराज से हरिद्वार आकर भगवान शिव को समर्पित करने के लिए गंगाजल लेने वाले इन शिवभक्त कांवड़ियों में भोजन प्रसाद वितरित करना परम कल्याणकारी है।
श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी ने बताया कि श्री मानव कल्याण आश्रम पूज्य ललिताम्बा माता और स्वामी कल्याणानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित एक धार्मिक संस्था है। यह संस्था धार्मिक क्रियाकलापों के साथ-साथ पिछले 70 वर्षों से सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रही है। इसी परंपरा के तहत, ज्येष्ठ मास में प्रतिदिन श्रद्धालुओं को शरबत प्रसाद वितरित किया जाता है और श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही कांवड़ियों की सेवा के लिए भोजन भंडारा अन्न क्षेत्र भी शुरू कर दिया गया है। श्रावण मास के अंत तक संस्था द्वारा कांवड़ियों और तीर्थयात्रियों को भोजन प्रसाद वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर स्वामी हंसानंद, सुरेंद्र मिश्रा, संजय वर्मा, राम धीरज, अनंत, आनंद, ब्रह्मजीत, रामजी, महेंद्र, मिथलेश और श्री मानव कल्याण आश्रम द्वारा संचालित वेद विद्यालय के आचार्य एवं छात्रों ने भोजन भंडारा वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया।
2025-07-15