हरिद्वार संक्षिप्त: हरिद्वार जनपद की ताजा खबरें, यहां देखें

Listen to this article

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय कर्मचारियों के धरने को कांग्रेस का समर्थन

हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में चल रहे कर्मचारियों के सांकेतिक धरने को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का समर्थन मिला है। कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा, पूर्व नगर पालिका सभासद अशोक शर्मा, सुंदर सिंह मनवाल, पार्षद विवेक भूषण, राहुल चौधरी और संजीव कुमार सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने गुरुकुल कांगड़ी को हरिद्वार की पहचान बताते हुए इसकी हर कीमत पर रक्षा करने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए गुरुकुल कांगड़ी को केंद्र बिंदु नहीं बनने दिया जाएगा। नेताओं ने भारत सरकार द्वारा शत-प्रतिशत अनुदानित और यूजीसी द्वारा निर्देशित नियमों के अनुसार संचालित हो रहे गुरुकुल कांगड़ी के संचालन नियमों से छेड़छाड़ न करने देने की बात कही। वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा ने आर्य प्रतिनिधि सभाओं से उच्च न्यायालय में प्रतिवेदन देने का आग्रह किया कि वे विश्वविद्यालय और कर्मचारियों के हित में पूर्व की भांति शत-प्रतिशत अनुदान प्राप्त करें और भारत सरकार के नियमों का पालन करें ताकि कर्मचारियों के हित प्रभावित न हों। सुंदर सिंह मनवाल ने कहा कि वे कर्मचारियों की आवाज को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से संसद में उठाने का प्रयास करेंगे।
यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज और महामंत्री नरेंद्र मलिक ने बताया कि शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन विश्वविद्यालय के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने समर्थन देने आए जन प्रतिनिधियों और नेताओं का आभार व्यक्त किया।

कांवड़ यात्रियों के स्वागत में जुटी हरिद्वार पुलिस, की पुष्प वर्षा

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन के लिए हरिद्वार पुलिस जमीनी स्तर पर मेहनत करने के साथ-साथ पूरी श्रद्धा और जोश के साथ कांवड़ियों की मदद कर रही है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने सीसीआर चौक पर कांवड़ियों को फूल-माला पहनाकर शीतल पेय, बिस्किट और फल वितरित किए। पुलिसकर्मियों द्वारा की गई पुष्प वर्षा से खुश होकर कांवड़ियों ने ‘भोले’ के जयकारे लगाए और हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।
कांवड़ मेले में शराब तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार। कांवड़ मेले में अवैध शराब, चरस, स्मैक और अन्य मादक पदार्थ बेचने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस ने 15 जुलाई की रात चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर हिमांशु (निवासी फिना, बिजनौर, हाल पता ज्वालापुर) को 68 देशी शराब के पव्वों के साथ ज्वाला दास मंदिर, कड़छ को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग पर पाया काबू

हरिद्वार: मंगलवार सुबह निकटवर्ती ग्राम माधोपुर सालियर स्थित बायोफ्लेक्स पॉलीमर डी ए एंटरप्राइजेज नामक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही रुड़की फायर ब्रिगेड की यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग की भीषणता को देखते हुए कांवड़ मेले में तैनात फायर ब्रिगेड की दूसरी यूनिट को भी तत्काल बुलाया गया। दोनों यूनिटों ने मिलकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड कर्मियों की तत्परता से आसपास स्थित कई फैक्ट्रियां आग की चपेट में आने से बच गईं। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

नम्बर प्लेट नही होने पर पुलिस ने कार को किया सीज

हरिद्वार: पुलिस इस बार कांवड़ मेले में कानून व्यवस्था को लेकर सख्त है।डीजे पर अभी तक काफी हद तक नियंत्रण है, वहीं साईलेंसर रहित वाहन भी अभी तक देखने को नहीं मिले हैं हालांकि साईलेंसर रहित वाहनों का आना डाक कॉवड के समय ज्यादातर होता है,लेकिन फिलहाल पुलिस कारवाई करने से पीछे नही हट रही है। मंगलवार को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एमवी एक्ट उल्लंघन कर रही एक कार को सीज कर दिया।कार पर नंबरप्लेट पर नंबर की जगह जाट लिखा था। पुलिस के अनुसार नकुल सिरोही पुत्र मनीष सिरोही निवासी गुलठेर अपार्टमेंट संजय नगर थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से जा रहे थे। नंबर प्लेट की जगह जाट लिखा था जिसे हरि लोक तिराहे पर ज्वालापुर पुलिस ने रोक लिया। इसपर कार में सवार जाट सफाई देने लगे लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और जाट लिखी कार को पूरे ठाठ-बाट से कोतवाली लाकर सीज कर दिया।