हरिद्वार में CDO आकांक्षा कोण्डे ने हरेला पर्व पर किया वृक्षारोपण

Listen to this article

हरिद्वार, 16 जुलाई 2025: आज हरेला पर्व के अवसर पर हरिद्वार की मुख्य विकास अधिकारी (CDO) श्रीमती आकांक्षा कोण्डे ने विकास भवन और कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने सभी जनपद वासियों से पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के माध्यम से अपने परिवेश को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने की अपील की।
CDO कोण्डे ने हरेला पर्व के महत्व पर जोर देते हुए नागरिकों से पर्यावरण स्वच्छता में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास पेड़ लगाकर स्वस्थ भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक (सीडीओ) श्री वीरेंद्र सिंह रावत सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लिया। इस पहल का उद्देश्य हरिद्वार में पर्यावरण जागरूकता और वृक्षारोपण को बढ़ावा देना