रुड़की: हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम की “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नामक फर्जी संस्था के पंजीकरण को लेकर सैनी समाज का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में आज रुड़की क्षेत्र के ग्राम करौंदी में सैनी समाज के लोगों ने कथित तौर पर इस फर्जी संस्था के मुख्य संरक्षक राम सिंह सैनी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला फूंका।
सैनी समाज के लोगों का आरोप है कि सैनी आश्रम की अनमोल और प्राचीन धरोहर के नाम पर कूटरचित दस्तावेज और सैनी समाज के लोगों से धोखाधड़ी कर हस्ताक्षर कराकर यह फर्जी संस्था पंजीकृत कराई गई है। उन्होंने जल्द से जल्द इस पंजीकृत संस्था को निरस्त करने और धोखाधड़ी करने वाले व फर्जी कमेटी बनाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पुतला फूंकने वालों में निखिल सैनी, पंकज सैनी, सतपाल सैनी, राजा सैनी, सुखदेव सैनी, प्रियांशी सैनी, हरिओम सैनी, कुलदीप सैनी, सुभाष सैनी, अरविंद सैनी, राकेश सैनी, अंकित सैनी, शुभम सैनी और सोनी सैनी सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
2025-07-16