अल्मोड़ा: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल और जनपद न्यायाधीश-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा की सचिव शचि शर्मा ने “हरेला महोत्सव” धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सिमकनी मैदान और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें फलदार, छायादार और अन्य प्रकार के वृक्ष लगाए गए। इक्विटेबल अर्थ फाउंडेशन, देहरादून एन.जी.ओ. के सहयोग से ट्री गार्ड भी लगाए गए।
सचिव शचि शर्मा ने उपस्थित लोगों को वृक्षों के महत्व, उनके बचाव की जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम में एन.जी.ओ. से कार्तिके, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों और अधिकार मित्रों ने भी वृक्षारोपण किया।
2025-07-16