कांवड़ मेले की सफलता पर अधिकारियों का सम्मान

Listen to this article
  • हरिद्वार में, पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने सफल कांवड़ मेले के लिए हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह श्री मनसा देवी चरण पादुका मंदिर परिसर में आयोजित किया गया था, जिसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिए गए।
    समारोह में मुख्य अतिथि मयूर दीक्षित ने कहा कि यह सफलता प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और अन्य विभागों के आपसी सहयोग से संभव हुई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आधुनिक तकनीक और टीम वर्क का श्रेय देते हुए कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करना एक बड़ी चुनौती थी, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
    श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने इस सफल आयोजन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सीएम के मार्गदर्शन में ही यह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मेला संभव हो पाया।
    सम्मानित किए गए अन्य अधिकारी:
    * एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह
    * सचिव मनीष सिंह
    * एमएनए नंदन कुमार
    * एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी
    * एडीएम एफआर चौहान
    * सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान
    * सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार
    * एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा
    * एसपी सिटी पंकज गैरोला
    * एसडीएम जितेंद्र सिंह
    * एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट
    * सीएमओ आरके सिंह
    * कोतवाली प्रभारी रितेश शाह
    * अमरजीत सिंह