मनसा देवी मंदिर में भगदड़,6से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

Listen to this article

मनसा देवी मंदिर मे अधिक भीड़ होने के कारण कपाट बंद होने के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिससे एक ओर बड़ा हादसा हो जाता । मंदिर के मार्ग पर हुई इस घटना में 6 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भगदड़ का कारण बिजली के तारों में लगी आग था, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है वही तीन-चार लोगों को हायर सेंटर रेफर किया जाना है, साथ ही, मरने वालों के 6शवों को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया गया है और पहुंचा जा रहा है। घटना सुबह 9:30 बजे के लगभग की बताई जा रही है, अभी तक हादसे के संबंध में प्रशासन ने कोई आंकड़ा(विवरण) जारी नहीं किया गया है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।