सीएम धामी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
हरिद्वार, (सूचना विभाग) :उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के मार्ग पर हुई भगदड़ की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को ₹2-2 लाख और घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है ।
मजिस्ट्रियल जांच करने का आदेश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरिद्वार के जिलाधिकारी को इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच करने का आदेश दिया गया है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की जा रही है।घायलों का चल रहा इलाजआपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि घटना में 5 गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। इसके अलावा, 23 अन्य घायलों का इलाज हरिद्वार के अस्पताल में चल रहा है।
सतपाल महाराज ने कहा- घटना दुर्भाग्यपूर्ण
कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि सरकार पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और भगदड़ के कारणों की जांच करवाई जाएगी।