हरिद्वार: उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार से मृतकों के परिजनों और घायलों को दी जाने वाले मुआवजा राशि बढ़ाने तथा मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर का अधिग्रहण कर मां वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड की तर्ज पर श्राईन बोर्ड गठित कर दोनों मंदिरों का संचालन करने की मांग की है। मोर्चा के मुख्य संयोजक सुरेंद्र तेश्वर ने कहा कि मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत और दर्जनों के घायल होने की घटना बेहद हृदय विदारक है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सरकार को मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर का अधिग्रहण कर श्राईन बोर्ड के अधीन कर व्यवस्थित तरीके से संचालन करना चाहिए। सहसंयोजक राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि सरकार की और से घोषित की गयी मुआवजा राशि में बढ़ोतरी कर पीड़ितों को अधिक सहायता दी जानी चाहिए।जिससे जिन लोगों के परिजनों की इस हादसे में मौत हुई उन्हें कुछ राहत मिल सके और घायलों का बेहतर उपचार हो सके। राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि मंदिरों में लगातार हो रहे हादसों पर रोक लगाने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।
2025-07-29