हरिद्वार: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जनपदवासियों की 43 समस्याएं दर्ज की गईं, जिनमें से 16 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष समस्याओं को संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के लिए भेजा गया। जनसुनवाई में अवैध अतिक्रमण और कब्जे से संबंधित शिकायतें अधिक रहीं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को त्वरित और समयबद्ध तरीके से समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई न बरतने पर जोर दिया गया। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने L1 और L2 स्तर पर लंबित शिकायतों के तत्परता से और संवेदनशीलता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।