हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन फिंचाराम चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि भी उपस्थित थे।बैठक में मनसा देवी मंदिर परिसर में फायर सेफ्टी और विद्युत सुरक्षा ऑडिट कराने के निर्देश दिए गए, जिसके लिए फायर और विद्युत विभाग को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट और सुझाव उपलब्ध कराने को कहा गया है। जल संस्थान को रोपवे के पास टैंक की जल धारण क्षमता बढ़ाने के लिए सर्वेक्षण करने का भी निर्देश मिला।यह भी निर्णय लिया गया कि मां मनसा देवीट्रस्ट वैष्णो देवी मंदिर की तर्ज पर निजी सुरक्षा गार्ड तैनात करेगा, जिन्हें भीड़ नियंत्रण, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की क्षमता के अनुसार ही प्रवेश दिया जाएगा और मेडिकल सुविधा के लिए साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रस्ट सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाएगा और रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।इसी तरह की एक बैठक चंडी देवी मंदिर ट्रस्टऔर जिला प्रशासन के बीच भी हुई, जिसमेंश्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं पर चर्चाहुई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक में एसपी सिटी पंकज गैरोला और अन्यसंबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने सुरक्षा ऑडिट और आवश्यक सुधारों पर अपने सुझाव दिए।
2025-07-29