मशाल संगठन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक श्रवण नाथ नगर हरिद्वार स्थित कार्यालय पर संगठन के प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में शहर उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता बंसल के संचालन में संपन्न हुई। इस बात का जमकर विरोध किया गया कि उत्तराखंड की जनता पर तो सरकार व प्रशासन ने लंबे समय से lockdown (कर्फ्यू )लगा रखा है किंतु बाहरी लोग तीर्थयात्री लाखों की संख्या में प्रतिदिन विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी हरिद्वार में प्रवेश कर स्थानीय व्यवस्थाओं को बिगाड़ रहे हैं इतना ही नहीं सरवन नाथ नगर के हर गली मोहल्ले में होटलों के आगे वह घरों के आगे तीर्थ यात्रियों के वाहन इस प्रकार पार्क करा दिए जाते हैं स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है वहां से वाहन लेकर गुजरना तो दूर की बात है पैदल निकलना भी बहुत कठिन हो जाता है आम जनमानस तथा उत्तराखंड के स्थानीय नागरिक लंबे समय से बंदिशों में कोरोना के चलते चले आ रहे हैं व्यापारी अपने दुकान बंद कर घरों में बैठे थे किंतु प्रतिदिन लाखों लाखों की तादात में बिना किसी दुरुस्त व्यवस्था के तीर्थ नगरी हरिद्वार ,ऋषिकेश मंसूरी में डेरा डाले हुए हैं जिससे यहां की सभी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई है । पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है शासन-प्रशासन आम जनमानस की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रशासन – शासन व सरकार की यह अनदेखी स्थानीय जनता के लिए कोरोना महामारी की उत्तराखंड में ऐसी लहर ला सकती है जिसके परिणाम आम जनमानस को भुगतने पड़ सकते हैं। उत्तराखंड सरकार व जिला प्रशासन से मशाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार ने कई बार निवेदन किया है कि अगर उत्तराखंड में तीर्थ यात्रियों को प्रवेश भी दिया जाए तो उनकी संख्या सीमित होनी चाहिए । हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में गश्त कराई जाए , जिन लोगों ने सड़कों के रास्तों पर वाहन पार्क कर रखे हैं उनके वाहनों को सीज किया जाए व जिन होटलों धर्मशाला एवं लाजो ने खड़े करवा रखे हैं उनके विरुद्ध भी ठोस कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर मसाज संगठन के जिला प्रवक्ता राजू भाई संरक्षक श्रीमती मुन्नी चौहान अनिता बंसल कुलदीप सिंह सुनील कुकरेती मोनिका सिंह आदि ने बैठक में विचार रखें
2021-07-11