जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत् जनपद हरिद्वार में युवा कल्याण, खेल एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त समन्वय से मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी, हरिद्वार द्वारा हरित ध्वज फहराकर किया गया। जन जागरूकता मैराथन अभियान में लगभग 125 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैराथन रैली कलेक्ट्रेट चौक से विकास भवन, रोशनाबाद से होते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय एवं महिन्द्रा चौक सेे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद आकर समाप्त हुई।
इसके उपरान्त जनजागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं आपदा प्रबन्धन विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री हिमांशु सिंह (जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र), श्री वरद जोशी (जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी), श्री वरूण बेलवाल (उपक्रीडाधिकारी, हरिद्वार), श्री मुकेश कुमार भट्ट (व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार), श्री जितेन्द्र वर्मा (क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी), श्रीमती पूनम मिश्रा (क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी), जितेन्द्र कुमार (प्रधान सहायक, युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार) एवं श्री अजय कुमार (टी0ओ0टी0, एन0वाई0के0, हरिद्वार) आदि उपस्थित रहे।
2021-11-15