वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने हेलीपैड पर दो बार सफल लैंडिंग की
महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के आगामी 28 नवम्बर को पतंजलि विश्वविद्यालय/योगपीठ हरिद्वार के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(अभिसूचना) एवं सुरक्षा श्रीमती निवेदिता कुकरेती ने शुक्रवार को पतंजलि विश्वविद्यालय, परिसर हरिद्वार की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(अभिसूचना) एवं सुरक्षा श्रीमती निवेदिता कुकरेती ने पतंजलि परिसर की सभी व्यवस्थाओं-पाकशाला आदि का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं के बारे में पतंजलि के पदाधिकारियों से जानकारी ली। इसके पश्चात सभी अधिकारीगण पतंजलि स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार पहुंचे, जहां सभी अधिकारियों एवं पतंजलि के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक(ए0एस0एल0) में ंजिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के भ्रमण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(अभिसूचना) एवं सुरक्षा श्रीमती निवेदिता कुकरेती ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से हेलीपैड की व्यवस्था, पेड़ों की लॉपिंग, झाडियों को साफ किया जाना आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता, विद्युत को सभी व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।
श्रीमती निवेदिता कुकरेती ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि एम्बुलेंस एडवांस सपोर्ट से लैस होनी चाहिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ब्लड गु्रप, डाक्टरों की ड्यूटी, कंटीजेंसी अस्पताल आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(अभिसूचना) एवं सुरक्षा ने बैठक में अधिकारियों को हेलीपैड की सुरक्षा, भवन के बेसमेंट की सुरक्षा, एरिया को सेनेटाइज किया जाना, कहां-कहां व्यू कटर लगने हैं, उपकरणों के चेकिंग की क्या व्यवस्था होगी, कहां से प्रवेश व निकास होगा, कोविड-19 के नियमों का पालन करना, सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये।
इससे पूर्व वायु सेना के पायलट ने पतंजलि स्थित हेलीपैड पर दो बार हेलीकाप्टर की सफल लैण्डिंग की।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार डॉ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री बीर सिंह बुदियाल, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट श्री अंशुल सिंह, आचार्य श्री बालकृष्ण, प्रति कुलपति डॉ0 महावीर अग्रवाल, एमएनए रूड़की श्रीमती नुपुर वर्मा, एसडीएम लक्सर श्री वैभव गुप्ता, एसडीएम भगवानपुर श्री बृजेश कुमार तिवारी, एसएलओ श्रीमती संगीता कन्नौजिया, नगर मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एसपी सिटी हरिद्वार श्रीमती कमलेश उपाध्याय,एएसडीएम श्री विजयनाथ शुक्ल, सीओ सिटी श्री ए0के0 सिंह, एएसपी हरिद्वार सुश्री रेखा यादव, डिप्टी एसपी सुश्री सुनीता वर्मा, डिप्टी एसपी श्री अंकित खंडूरी, अधि0अभि0 पीडब्ल्यूडी श्री सुरेश तोमर, एसई/ईईसीडी रूड़की श्री प्रवीन कुमार, अधि0अभि0 यूपीसीएल श्रीएस0के0 सहगल, एसीएमओ डॉ0 एच0डी0 शाक्य, तहसीलदार भगवानपुर सुश्री रेखा आर्य, सीएफओ श्री एन0एस0 कुमार, निरीक्षक एलआईयू श्री नीरज यादव, एसओ बहादराबाद श्री संजीव थपलियाल, चौकी प्रभारी बहादराबाद श्री नवीन पुरोहित सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
……………………..