*आरोपियों के पास से मोबाइल बरामद*
थाना सिडकुल पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाईल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि 26 नवंबर को वादी सीता राम, निवासी डेंसो चैक, सिडकुल ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका रियल मी कंपनी का मोबाइल झपट्टा मारकर अज्ञात चोर ने चुरा लिया है। उसी दिन राकेश कुमार निवासी सिडकुल ने भी तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसका विवो कंपनी का मोबाइल फोन भी झपटा मारकर अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने दोनों मुकदमे दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अभिषेक निवासी रावली महदूद, थाना सिडकुल को चोरी के मोबाइल रियल मी और शिवम निवासी बिजनौर को विवो कंपनी के चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट भेज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
*मालगाड़ी की चपेट में आया हाथी, मौके पर मौत*
बीती देर रात मोतीचूर एवं रायवाला स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आकर एक शिशु हाथी की मौत हो गई। बताया जाता है कि हाथी अचानक रेलवे टैªक पर दौड़ गया। मालगाड़ी कई मीटर तक हाथी को अपने साथ घसीटते हुए आगे ले गई। हाथी की मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आला अफसर मौके पर पहुंच गए। घटना बीती देर रात 2ः00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। हरिद्वार से एक मालगाड़ी हर्रावाला के लिए चली थी। बताया जाता है कि मोतीचूर क्षेत्र में करीब 10-12 हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक के आसपास ही मंडरा रहा था। जैसे ही रेलगाड़ी मोतीचूर के आस पास पहुंची तो रेलवे ट्रैक पर मौजूद एक हाथी मालगाड़ी की चपेट में आ गया। कई मीटर तक मालगाड़ी हाथी को अपने साथ ही घसीटते हुए ले गई है। मालगाड़ी के लोको पायलट ने इस संबंध में सूचना रेलवे स्टेशन को दी, जिसके बाद वन विभाग एवं रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को उठाकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी,जबकि रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन सामान्य तौर पर जारी रहा।