*दोनों जिलों के बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की गहराई से होगी चेकिंग*
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में रविवार को आई0आई0टी0 (एन0सी0निगम) रूड़की सभागार में, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय,डीआईजी सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर, आकाश तोमर आदि अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में चुनाव के दौरान बाॅर्डर क्षेत्र में मदिरा के भण्डारण एवं अवैध वितरण को रोकना, मदिरा की संवेदनशील दुकानों की सूची तैयार करना एवं गहन अनुवीक्षण करना, मदिरा की दुकानों द्वारा स्टाॅक रजिस्टर का रख-रखाव सुनिश्चित किये जाने, मदिरा की बिक्री के लिये टोकनों अथवा कूपनों का प्रयोग करने वाले दुकानों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु बाॅर्डर पर चेक पोस्ट तैयार कर सभी वाहनों की गहराई से जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। इसके अलावा बाॅर्डर जनपदों के एस0डी0एम0 एवं सी0ओ0 को ये भी निर्देश दिये गये कि वे आपस में संवाद बनाये रखें तथा आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुये समय≤ पर बैठकों का भी आयोजन करते रहें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, हरिद्वार, पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी, सहारनपुर सुश्री अर्चना द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत, ए0एस0डी0एम0 रूड़की विजयनाथ शुक्ल, एस0पी0 सिटी सहारनपुर राजेश कुमार, एस0पी0 देहात सहारनपुर अतुल कुमार,एस0पी0 देहात हरिद्वार पी0 डोभाल,सी0ओ0 मंगलौर पंकज गैरोला,सी0ओ0 लक्सर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।