पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्यों लिया यू-टर्न ? देखें आज क्या किया ट्वीट

Listen to this article

हरीश रावत के कल के ट्वीट से हलचल तेज हो गई थी। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे,जिस पर कांग्रेस की आलाकमान अलर्ट हो गई और हरीश रावत सहित प्रीतम सिंह ,गणेश गोदियाल और उत्तराखंड के अन्य बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया गया। जहां आज आलाकमान से मिलने के बाद हरीश रावत के तेवर बदले आज के ट्वीट में उन्होंने भाजपा और आप पार्टी पर नमक मिर्ची लगाने का आरोप लगाया उन्होंने अपने ट्वीट को रोजमर्रा जैसा ही ट्वीट बताया और कहा कि भाजपा और आप पार्टी को मेरा ट्वीट पढ़कर बड़ी मिर्ची लग गई। दिल्ली जाने से पूर्व कांग्रेसी कांग्रे हरीश रावत हरिद्वार के वीआईपी घाट पर पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने कहा मैं कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं।