जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान पर रोक लगाने के बाद डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने श्रद्धालुओं से स्नान के लिए न आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं तो उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर डीआईजी की अपील तेजी से वायरल हो रही है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति पर्व के स्नान पर रोक लगा दी है। उस दिन हरकी पैड़ी पूरी तरह से सील रहेगी, आसपास के गंगा घाटों पर भी स्नान नहीं होगा। चूंकि मकर संक्राति स्नान पर्व की खासी मान्यता है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं ऐसे में श्रद्धालु यहां न पहुंचे इसके लिए पुलिस महकमे ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने अपनी अपील का वीडियो जारी करते हुए श्रद्धालुओं से कोरोना संक्रमण को देखते हुए मकर संक्रांति स्नान के लिए हरिद्वार न आने की बात कही है। उनका कहना है कि चूंकि संक्रमण फैल रहा है, इसलिए श्रद्धालु अपने घरों में रहें। यहां आने पर उन्हें दिक्कत का सामना कर पड़ सकता है।
2022-01-12