बजरंग दल के नेता अंकित पाल को पुलिस ने दबोचा
सिडकुल क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर आमजन को भड़काने के आरोप में फरार चल रहे बजरंग दल के नेता अंकित पाल को सिडकुल पुलिस ने देशी तमंचे के साथ दबोच लिया। आरोपी नेता को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व गांव रोशनाबाद में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। इस संबंध में क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि इस मामले को लेकर बजरंग दल के नेता की ऑडियो टेप सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी, जिसमें वह भड़काऊ बातें बोलता सुनाई दे रहा है, जिसके बाद सिडकुल पुलिस ने आरोपी नेता के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि एसएसआई शहजाद अली की अगुवाई में पुलिस टीम ने अंकित पाल को उसके घर के पास से दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी तमंचा भी बरामद हुआ। बताया कि आरोपी मूल रूप से सिविल कालोनी तहसील के पास रामपुर मनिहारन सहारनपुर का रहने वाला है।