उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत के हरिद्वार ग्रामीण सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर यह सीट हॉट सीट बन गई है। जनपद की इस हॉट सीट (हरिद्वार ग्रामीण) पर बसपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है। नामांकन के अंतिम दिन पार्टी हाईकमान ने यहां पूर्व में बनाए गए प्रत्याशी डॉ. दर्शन लाल शर्मा की जगह अब यूनस अंसारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
बसपा के प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने इसकी पुष्टि की है। गौरतलब है कि इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत व भाजपा के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरावरानंद भी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा श्री असलम भारतीय एकता पार्टी, श्री साजिद अली सपा, श्री मुबारक निर्दलीय, श्री पंकज कुमार सैनी आजाद समाज पार्टी (काशीराम) सुश्री रेखा देवी राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य), श्री विवेक शर्मा, आम आदमी पार्टी, श्री जुल्फिकार अंसारी ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादउल मुस्लीबीन ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
———