क्राइम न्यूज़: बैरियर तोड़ भाग रहे युवकों को लोगों ने पीटा, कार छोड़ कर हुए फरार

Listen to this article


हरिद्वार। नगर कोतवाली के पास लगे बैरियर को तोड़कर भाग निकले कार सवार हरियाणा के युवकों की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। धुनाई के बाद युवकों की कार को पुलिस के हवाले कर दी, जबकि मौके से युवक भाग निकलने में कामयाब रहे। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात पोस्ट ऑफिस तिराहे पर पुलिस की ओर से रोके जाने पर युवकों ने बैरियर तोड़ दिए। जिसके बाद उन्होंने कार विष्णु घाट की तरफ दौड़ा दी। इसी दौरान एक राहगीर महिला कार की चपेट में आकर घायल हो गई। महिला के घायल होने पर स्थानीय लोग कार के पीछे दौड़ पड़े। कुछ दूरी पर उन्होंने कार को रोक लिया, जिसमें सवार तीनों युवकों की धुनाई कर दी। गुस्साए लोगों ने कार का शीशा भी तोड़ दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन युवक फरार होने में कामयाब रहे। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार शिकायत मिलने पर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।