जनता की शिकायतों की निरंतर होगी जांच, प्रतिदिन सायं देनी होगी रिपोर्ट-जिलाधिकारी
हरिद्वार। जनपद में आवश्यक वस्तुओं का वितरण तय समय पर नहीं होने से जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को समय≤ पर मिल रही जनता की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और पूर्ति निरीक्षकों को प्रतिदिन कम से कम पांच उचित दर की दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आवश्यक वस्तुओं के वितरण के संबंध में समय पर लोगों की शिकायतें मिल रही थी। जनता की समस्यओं के दृष्टिगत,जनपद के सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और पूर्ति निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों का प्रभावी पर्यवेक्षण एवं दुकानों की जांच निरन्तर करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और पूर्ति निरीक्षकों को प्रतिदिन कम से कम 5 उचित दर की दुकानों का निरीक्षण कर, निरीक्षण आख्या निर्धारित प्रारूप पर जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से शाम छः बजे तक उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने साफ किया कि इस कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।