आश्रम संपत्ति की फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण की जांच जिलाधिकारी कराएंगे?

Listen to this article

ब्रह्मातम भवन आश्रम संपत्ति की रजिस्ट्री के प्रकरण में सूचना आयोग ने प्रकरण में उपनिबंधक सेकंड श्रीमती भावना कश्यप की संलिप्तता मानते हुए जिलाधिकारी को दिए जांच के आदेश

हरिद्वार : फर्जी वाड़ा कर करोड़ों रुपए की संपत्ति की रजिस्ट्री करने के प्रकरण में संपत्ति स्वामिनी श्रीमती मुन्नी चौहान ने 1 दिसंबर 2020 को नगर कोतवाली हरिद्वार में एफ आई आर संख्या 622 लगभग दो दर्जन लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई थी।ज्ञात हो कि श्रीमती मुन्नी चौहान की संपत्ति ब्रह्मातम भवन श्रवण नाथ नगर हरिद्वार की दो फर्जी रजिस्ट्री 29 अक्टूबर 2020 को विनोद प्रकाश सहारनपुर तथा रामकुमार ग्राम लखनौता हरिद्वार ने सांठगांठ कर अपनी पत्नी शोषण चौधरी के नाम रामकुमार ने करा डाली थी जब संपत्ति स्वामी श्रीमती मुन्नी चौहान को पता चला तो उन्होंने नगर कोतवाली में इनके विरोध एफ आई आर दर्ज कराई जांचकर्ता अधिकारियों ने पहले ठाकुर सिंह एसएसआई नगर कोतवाली हरिद्वार फिर राजेंद्र सिंह रावत एसएसआई कनखल फिर श्री अजय कृष्ण एसआई कनखल पर जांच गई। 4 अधिकारियों के 2 वर्ष का समय बीत जाने पर एक एसआई अजय कृष्ण ने मामले में एफआर लगाकर इस पूरे प्रकरण को ही समाप्त कर डाला ।